-
कुल्लू में खुला उत्तर भारत का नामी आकाश कोचिंग सेंटर, कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के साथ हुआ इकरार, छात्रों को मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर कोचिंग –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शिक्षण संस्थान कुल्लू कॉनवेंट स्कूल अब उत्तर भारत के नामी कोचिंग आकाश इंस्टीच्यूट के साथ मिलकर कुल्लू सहित अन्य जिला के छात्रों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग सुविधा कुल्लू में उपलब्ध करवाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के एमडी सुरेश कुमार व आकाश इंस्टीट्यूट के प्रबंधक आकाश ने बताया कि कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल व आकाश इंस्टीट्यूट के मध्य इसको लेकर इकरारनामा हो गया है। कहा कि जल्द ही बडे़ शहरों की तर्ज पर विद्यार्थी अब कुल्लू में ही गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बताया कि खासकर छात्रों को एन.ई.ई.टी. और जे.ई.ई. की कोचिंग सुविधा के लिए अब चण्डीगढ़ और दूसरे बडे़ शहरों में नहीं जाना पडे़गा। विद्यार्थी अपनी स्कूली परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ एन.ई.ई.टी. और जे.ई.ई. की तैयारी भी कर सकेंगे और बच्चों को घर द्वार पर ही यह सुविधा मिल सकेगी।
सुरेश कुमार के मुताबिक खासबात यह होगी कि आकाश इंस्टीच्यूट चण्डीगढ़ से कुल्लू के इस संस्थान की मानिटरिंग करता रहेगा। जबकि प्रतियोगी परीक्षाओं के टेस्ट की व्यवस्था भी दिल्ली और चण्डीगढ़ की ही तर्ज पर चलाई जाएगी। जिसके चलते चण्डीगढ़ और दिल्ली के स्तर की कोचिंग कुल्लू में ही मुहैया होगी।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय कुल्लू में शिक्षा के प्रति युवाओं के रूझान को देखते हुए लिया गया है। ताकि यहां शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिर्वन लाए जा सके। ऐसे में कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल और आकाश इंस्टीच्यूट के बीच हुई यह कालोब्रेशन शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।
गौरतलब है कि कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर फोक्स करता आया है और अकादमी में बेहतरीन परिणाम रहने के बाद इस क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग उपलब्ध करवाने को लेकर यह कॉलोब्रेशन किया गया है। ताकि विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों की चिंता भी दूर हो।
इस दौरान आकाश इंस्टीच्यूट के ब्रांच मैनेजर आकाश और अशोक भी मौजूद रहे।