सोलन ( खबर आई संवाद सूत्र )
सीमेंट विवाद पर नही बनी बात –
अडाणी का बड़ा बयान,बोले- ट्रक यूनियनों के अड़ियल रवैये के कारण यह स्थिति बनी
हिमाचल में बिलासपुर के बरमाणा में एसीसी और सोलन जिला के दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद हुए आज 7 दिन हो गए हैं। विवाद को सुलझाने के लिए आज सोलन में जिला प्रशासन,कंपनी प्रबंधकों और ट्रक ऑपरेटर्स की अहम बैठक हुई है,जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला। यह पिछले 7 दिन में हुई तीसरी बैठक थी। ऐसे में हिमाचल में सीमेंट विवाद फिलहाल सुलझता नजर नहीं आ रहा है।
बुधवार को सोलन डीसी ऑफिस में सीमेंट विवाद को सुलझाने के लिए हुई तीसरी बैठक में भी फैक्ट्री खोलने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। बैठक में इतना जरूर तय हुआ कि अब ट्रक ऑपरेटर और कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों की एक कमेटी बनेगी। दोनों पक्ष अपने सदस्यों की लिस्ट वीरवार को अर्की के एसडीएम केशव राम को देंगें। कमेटी के सदस्य अब इस विवाद को सुलझाने के लिए फिर से मीटिंग करेंगे। दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में निकले निर्णय की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी।
सोलन की उपायुक्त कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में बैठक। बैठक में प्रशासन के अधिकारियों के अलावा ट्रक ऑपरेटर्स और दोनों कंपनियों के अधिकारी मौजूद हैं। अंबुजा कंपनी में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी की कोर कमेटी के सदस्य बैठक में अपना पक्ष रख रहे हैं।
इस बैठक में उपायुक्त के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल, जिला उद्योग महाप्रबंधक एल आर वर्मा और एसडीएम केशवराम भी मौजूद हैं। मालभाड़े को लेकर उठे विवाद के बाद अडानी ग्रुप ने ए सी सी और अंबुजा सीमेंट प्लांट्स बंद कर दिए। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को इस विवाद को हल करने का जिम्मा दिया है।