दारल स्कूल में शुक्रवार को निपुण मेले का आयोजन –
खबर आई पधर
समुदाय एवं अभिभावक सहभागिता जागरूकता शिविर के अंतर्गत प्रारम्भिक व्यवस्था देखभाल एवं शिक्षा कार्यक्रम रेडिनेश व निपुण मेला शिक्षा खण्ड औट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला दारल शुक्रवार को मनाया जाएगा। जिसमे मुख्यतिथि जिला परिषद सदस्य नगवाई वार्ड की जिला परिषद सदस्य रीता देवी विशेष अतिथि के रूप में व युवा समाज सेवी शनोर घाटी अभिषेक ठाकुर व ललित शर्मा शिरकत करेंगे। यह जानकारी स्कूल के मुख्याध्यापक अरुण वर्मा ने दी।
निपुण मेले में घाटी के सभी अध्यापक व अभिभावक शामिल होंगे। मेले में निपुण से सम्बंधित बालक के शारीरिक एवं मानसिक व बौद्धिक विकास से सम्बंधित सभी क्रिया कलापो की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस मेले में स्थानीय ग्राम पंचायत सेरी चेहतइड तथा राहला पंचायत के प्रधान उपप्रधान तथा पंचायत के सभी सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।