द्रंग के सनसोई स्कूल में निपुण मेले का हुआ आयोजन

द्रंग के सनसोई स्कूल में निपुण मेले का हुआ आयोजन
  • द्रंग के सनसोई स्कूल में निपुण मेले का हुआ आयोजन –

मंडी (खबर आई पधर)

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शिक्षा खंड औट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सनसोई और राहड़ी में पाठशाला प्रबंधन समितियों के द्वारा निपुण मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस निपुण मेले में लाल सिंह उर्फ शालू नेगी प्रधान ग्राम पंचायत पाली एवं प्रधान पाठशाला प्रबंधन समिति राहडी़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त मनीष कुमार प्रधान पाठशाला प्रबंधन समिति सनसोई और भूपेंद्रा देवी वार्ड मेंबर सनसोई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निपुण मेले में निपुण भारत व निपुण हिमाचल कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति करने हेतु बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए और बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के स्टॉल स्थापित किए गए।

इसमें बच्चों का पंजीकरण, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, पूर्व गणित की तैयारी, बच्चों का कोना और अवलोकन व परामर्श स्टॉल सजा़ए गए थे। पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों द्वारा मुख्य अतिथि का बैज, टोपी, मफलर और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। सुरेश कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी मेहमान गणों, मुख्य अतिथि और सदस्यों सहित बच्चों का स्वागत और अभिनंदन किया।

शिक्षक मोहन सिंह सकलानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य अतिथि और एस एम सी के सभी सदस्यों और अभिभावकों को पाठशाला प्रांगण में स्थापित किए गए विभिन्न विकासात्मक कौशलों से सुसज्जित स्टालों का मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया । नर्सरी कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा तक के सभी बच्चों का पंजीकरण करते हुए सभी बच्चे अपने-अपने माता-पिता के साथ विभिन्न स्टालों में जाकर गतिविधियों में भाग लिया और निपुण मेले का खूब आनंद लिया। इसके पश्चात अध्यापक तिलक राज शर्मा ने बच्चों की निपुण मेले में की गई गतिविधियों के आधार पर अभिभावकों को बच्चों की उपलब्धियों बारे परामर्श किया ताकि बच्चे भविष्य में भाषा और गणित की विभिन्न आधारभूत संक्रियाओं को समझ कर पढ़ने लिखने में सक्षम हो सके । इसके पश्चात कक्षा 4 और 5 के बच्चों ने भी इस मेले का खूब लुत्फ उठाया बच्चों ने निपुण मेले में कविता गायन, कहानी , लोक नृत्य , समूह गान आदि गाकर उपस्थित अभिभावकों को मंत्र मुग्ध किया।

पाठशाला प्रबंधन समिति सनसोई के सदस्यों ने भी बेटी अनमोल धन सा यारों …..गीत गाकर सबको आनंदित किया। उपस्थित सभी अभिभावकों को निपुण भारत के लक्ष्य की एक-एक प्रति भी वितरित की गई ताकि अभिभावक निपुण लक्ष्य को समझ सके और अपने बच्चों का घर में निपुण लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु सहयोग कर सके। इस अवसर पर सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा इनाम वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों के साथ -साथ अभिभावकों, समुदाय एवं पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों की भी विशेष भूमिका रहती है । शिक्षक मोहन सिंह सकलानी ने उपस्थित पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और अभिभावकों को निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और आह्वान किया गया कि भारत सरकार और हिमाचल सरकार के द्वारा 2026-27 तक निर्धारित किए गए निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करें ताकि हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे कक्षा तीन तक भाषा और गणित में दक्षता हासिल कर सके । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में भी बच्चों को निपुण बनाने के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक कार्यक्रम के तहत ” आधारभूत साक्षरता और गणना में कुशलता के लिए राष्ट्रीय पहल” निपुण जिसमें 3 – 9 वर्ष तक के सभी बच्चों को पढ़ने लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त करके उनकी शिक्षा की नियम को मजबूत करने का प्रावधान किया गया है । हालांकि निपुण भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पाठशाला में प्रतिदिन बच्चों को भाषा और गणित पर विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती है और ई संवाद ऐप पर भी हर महीने बच्चों को निपुण लक्ष्य अभ्यास करवाया जाता है ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भी अभिभावकों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हर संभव प्रयास करें ताकि सभी बच्चे गुणात्मक शिक्षा प्राप्त करते हुए इस देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सके। इस अवसर पर सभी बच्चों और अभिभावकों ने एक सामूहिक नाटी का भी खूब आनंद लिया। इस अवसर पर रिजु ठाकुर, संजय कुमार, कौल सिंह, गोकल चंद, तिला देवी, पुष्पा देवी, चित्र सिंह, प्रेमलता, दुनी चंद, हिमाचली देवी, प्रेम सिंह, अनिल,आशा देवी, ओमचंद, कांता देवी, हीरा देवी, उत्तमचंद, शेष राम,मिंटू, रुकमणी देवी, उत्तम चंद ठाकुर, भीमसेन, कमला देवी, हिरी देवी, प्रियंका देवी और हुमा देवी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts