
-
एनएचएआई और प्रशासन ने नहीं खोली पिछले कई दिनों से बन्द द्रंग कटिन्ढ़ी सड़क, लोग परेशान
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
द्रंग से कटिन्ढ़ी सड़क पिछले 25 दिनों से बन्द है लेकिन पधर प्रशासन सड़क को खोलने में कोई कार्यवाई नही कर रहा है। जिस कारण कटिन्ढ़ी, तरियाम्बली, हुल्लु, मसेरन, द्रंग के लोग सड़क न खुलने से परेशान है। पाली की प्रधान जय स्वरूप, उपप्रधान जीत ठाकुर ने बताया कि मंडी पठानकोट सड़क पर नारला से बिजनी तक फोरलेन का निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने द्रंग के पास बिना देखे सीधी कटिंग कर दी जिस कारण सड़क की कटिंग से द्रंग से कटिन्ढ़ी सड़क का कुछ हिस्सा इसकी चपेट में आने से जीरो प्वाइंट पूरी तरह गिर गया और सड़क पूरी तरह से बन्द हो गयी। लेकिन शासन और प्रशासन सड़क को खोलने में कोई कार्य नही कर रहा। उन्होंने कहा कि सड़क पर गावर कम्पनी कार्य कर है लेकिन कार्य कछुआ गति से हो रहा है जिस कारण द्रंग से कटिन्ढ़ी की तरफ आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
वही उन्होंने कहा कि हमने पधर एसडीएम को इस सम्बंध में ज्ञापन भी दिया लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाई नही की। वही प्रधान जय स्वरूप ने जनता की मांग के बाद सड़क के एक किनारे पर जेसीबी मशीन से टेम्परेरी सड़क का निर्माण किया गया है जिस कारण अब लोगों ने राहत की सांस ली है। वही प्रधान ने कहा कि प्रशासन ने सड़क को खोलने में कोई कार्य नही किया जिस कारण जनता परेशान है। वही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि एनएचएआई को आदेश करें कि जल्द से सड़क को खोलने का कार्य करें।