-
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए नई अधिसूचना की गई जारी –
कुल्लू, खबर आई
विंग कमांडर इंडियन एयर फोर्स अंबाला कैंट ने जानकारी दी है कि भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निपथ योजना के अन्तर्गत इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। वायु सेना में रोजगार पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट https ://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई रखी गई है। एयर फोर्स की भर्ती के लिए अधिसूचना 8 जुलाई को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई 2024 तक सबमिट कर सकते हैं। वायु सेना अग्निपथ वायु भर्ती मे आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास कोई भी उम्मीदवार के लिए आवेदन कर सकते हैं।