मंडी (खबर आई संवाद सूत्र नेरचौक)
- नहीं रहे नेरचौक के वरिष्ठ पत्रकार राजू धलारिया-
- हार्ट अटैक से हुआ निधन,
- खबर आई मीडिया नेटवर्क ग्रुप ने जताया शोक –
मीडिया ग्रुप के नेरचौक से वरिष्ठ पत्रकार राजू धलारिया का आज गुरुवार को निधन हो गया। मेजर हार्ट अटैक के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। राजू धलारिया काफी लंबे समय से दिव्य हिमाचल से जुड़े हुए थे और सराहनीय काम कर रहे थे। अचानक उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शौक की लहर दौड़ गई है।
खबर आई मीडिया नेटवर्क ग्रुप, दिव्य हिमाचल ग्रुप के सीएमडी भानु धमीजा, प्रधान संपादक अनिल सोनी और न्यूज एडिटर संजय अवस्थी सहित मीडिया समूह के सभी सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है और परमपित परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।