-
उपमंडल पधर में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
मंडी (खबर आई पधर)
उपमंडल पधर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यथिति के तौर पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब पधर के अध्यक्ष नवीन निश्चिल शर्मा ने की।
जिसमें उपमंडल के विभिन्न समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मिडिया से जुड़े विभिन्न पत्रकारों ने भाग लिया।
“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यों जरूरी है और आज के समय में इसकी क्या डिमांड है इसको लेकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
वही उन्होंने कहा कि खबरों को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों को कई चुनोतियों का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि सभी चुनौतियों का सामना करते हुए पत्रकारों को सही व तथ्यों पर आधारित जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए।
वही उन्होंने कहा कि आजकल उपमंडल पधर में नशे का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिस कारण इलाके में चोरियां भी बहुत हो रही है उन्होंने लोगों से आह्वाहन किया है कि लोग नशे के खात्मे के लिए आगे आएं और अपने आसपास नशे तस्करों पर नजर बनाए रखे ताकि हमारी पीढ़ी इस नशे से बच सके । ये तभी सम्भव होगा जब हम आगे आयंगे ।
वही उन्होंने कहा कि आजकल बहुत से फ़्रॉड हो रहे है ऐसे फ़्रॉड से भी बचना चाहिए । क्योंकि अभी हाल ही में कई कम्पनियां लोगों के करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गयी है जो लोगों को डबल पैसों का भरोसा दिलाती थी ।