नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट महेड के पास दो घण्टे रहा बन्द –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर महेड के पास एक ट्रक फसने से करीब दो घण्टे तक वाहनों की आवाजाही बन्द रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार पधर से मंडी जा रहा ईंटों से भरा ट्रक महेड के वास बने डायवर्जन पर फंस गया। हुआ यूं कि पिछले दिनों महेड के पास नेशनल हाइवे का एक हिस्सा डांस जाने से सीमेंट से भरा एक ट्राला नीचे लुढ़क गया था। वही एनएचएआई उक्त स्थान पर कार्य निर्माण कर रहा था और वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क का डायवर्जन दूसरे तरफ से किया था लेकिन उक्त स्थान पर मिट्टी होने से सड़क बैठ गयी और ट्रक फंस गया। जिस कारण सड़क करीब दो घण्टे तक वाहनों की आवाजाही बन्द रही। वही करीब आठ बजे सड़क मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया गया।