मुख्य समाचार

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अभिकरण ने आपदा मित्रों को आवश्यक प्रशिक्षण के पश्चात एमरजैंसी रिस्पांडर किट बांटे

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अभिकरण ने आपदा मित्रों को आवश्यक प्रशिक्षण के पश्चात एमरजैंसी रिस्पांडर किट बांटे
  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अभिकरण ने आपदा मित्रों को आवश्यक प्रशिक्षण के पश्चात एमरजैंसी रिस्पांडर किट बांटे –

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अभिकरण अंतर्गत आज शाढ़ाबाइ में आपदा मित्रों को आवश्यक प्रशिक्षण के पश्चात एमरजैंसी रिस्पांडर किट प्रदान की गई। सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी एवं जिला राजस्व अधिकारी अजीत शर्मा ने आपदा मित्रों को यह किट प्रदान की। सहायक आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अभिकरण के अनुसार प्रत्येक जिला में 100 स्वयंसेवी युवाओं को आपदा मित्र के रुप में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है जो कि कुल्लू जिला ने पूरा कर लिया है।

आपदा मित्रों को बांटे गए इमरजेंसी रिस्पांडर किट

उन्होंने कहा कि आपदा मित्र किसी भी क्षेत्र में होने वाली आपदा में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले स्वयंसेवक युवा होंगे जो कि इस क्षेत्र में होने वाली किसी भी आपदा की सूचना जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण को देंगे तथा आवश्यक मदद आपदा में प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर फायर सेफ्टी के बारे में भी जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला आपदा अधिकरण के अंतर्गत होने वाली प्रत्येक मॉक ड्रिल में भी इन्हें शामिल किया जाएगा तथा इनको आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य रिफ्रेशर कोर्स  भी करवाए जाएंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts