मुख्य समाचार

नारकोटिक्स टीम ने सवा किलो चरस के साथ धरे मंडी के दो युवक

नारकोटिक्स टीम ने सवा किलो चरस के साथ धरे मंडी के दो युवक

नारकोटिक्स टीम ने सवा किलो चरस के साथ धरे मंडी के दो युवक –

कुल्लू, खबर आई

नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की नारकोटिक्स एएनटीएफ टीम ने एक किलो 188 ग्राम चरस के साथ मंडी के दो युवकों को धर दबोचा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएनटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि बीती रात एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में सिऊरी पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी। टीम में आरक्षी बबन, आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी शमशेर सिंह शामिल थे। इस दौरान पैदल आ रहे दो युवकों की शक के आधार पर एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने तलाशी ली तो उनसे एक किलो 188 ग्राम चरस बरामद हुई। हेमराज वर्मा के मुताबिक आरोपियों की पहचान काहन सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह गांव घारों डाक. गुम्मा तहसील व थाना जोगिंद्रनगर व
नागेंद्र कुमार पुत्र सुख राम गांव छपरोट डाक. बस्सी तहसील व जिला मंडी के तौर पर हुई है। बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत मेें लेकर जोगिंद्रर नगर थाने में मामला दर्ज करके पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी
है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts