मुख्य समाचार

भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल में 17 और 18 मार्च को करेगा नमो टी-स्टॉल का कार्यक्रम 

भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल में 17 और 18 मार्च को करेगा नमो टी-स्टॉल का कार्यक्रम 
  • भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल में 17 और 18 मार्च को करेगा नमो टी-स्टॉल का कार्यक्रम –

मंडी, खबर आई पधर

भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश में 17 और 18 मार्च को नमो टी – स्टॉल कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मंडलों में पाँच सौ स्थानों पर करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टी- स्टॉल के माध्यम से लोगों को चाय पिलाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की पिछले दस वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का प्रचार व प्रसार जनता के मध्य करना तथा नमो ऐप के माध्यम से माइक्रोडोनेशन ऑनलाइन माध्यम से करना व उपस्थित स्थानीय जनता से करवाना है। यह माइक्रो डोनेशन राशि पाँच रुपये से लेकर दो हज़ार रुपये तक रहेगी तथा सभी इसमें अपनी क्षमता अनुसार योगदान दे सकते हैं । उपरोक्त जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने पत्रकारों को जारी एक वक्तव्य में दी।

चंदन पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तो पिछले 10 वर्षों से देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। देश की छवि पूरे विश्व भर में एक विकसित व सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरी है। यह सब केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है अतः भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार इस देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्प है। जिसके लिए इस अभियान के माध्यम से जनता के मध्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी की विकासात्मक नीतियों का प्रचार व प्रसार करना भारतीय जनता युवा मोर्चा का मुख्य उद्देश्य है।

भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक अपने मन में यह पक्का विचार कर चुका है कि लगातार तीसरी बार देश की बागडोर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त हाथों में देनी है। जिससे कि देश का भविष्य और अधिक सुखमय, सशक्त व सुरक्षित हो।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts