मुख्य समाचार

हत्या –  शिमला मालरोड़ में एक युवक की हत्या, आरोपी फरार 

हत्या –  शिमला मालरोड़ में एक युवक की हत्या, आरोपी फरार 
  • हत्या –  शिमला मालरोड़ में एक युवक की हत्या, आरोपी फरार  –

शिमला, खबर आई सूत्र

राजधानी शिमला के मॉलरोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने रेस्टोरेंट में रविवार आधी रात को काम करने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात लगभग 2 बजे रेस्टोरेंट दी मॉल शिमला में काम करने वाले 21 वर्षीय मनीष पुत्र सोहन सिंह गांव कोठी डाकघर मालत तहसील कुपवी के ऊपर रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मनीष बुरी तरह से घायल हो गया। अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए पुलिस सहायता कक्ष मॉल रोड़ की तरफ आया और जिस गंडासे से उसके ऊपर प्रहार हुआ था उसको भी अपने हाथ में लाया।

मनीष ने अपने हाथ में ले रखे गंड़ासे से पुलिस सहायता कक्ष के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा। पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकाल कर देखा तो यह घायल व्यक्ति (मनीष) पुलिस सहायता कक्ष के सामने सड़क पर खड़ा था, जो देखते ही देखते सड़क पर गिर पड़ा। जिसको पुलिस ने तुरंत उठा कर गाड़ी में डाल कर इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया। लेकिन आईजीएमसी ले जाते हुए मनीष की मौत हो गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

सूचना मिलते ही एसएचओ सदर थाना व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। साथ ही हत्या आरोपी की धर पकड़ की कोशिश भी तेज कर दी हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts