-
स्पीति में 81.98 फीसदी मतदान हुआ रिकॉर्ड, मुद पोलिंग स्टेशन में सब से अधिक 90.53% मतदान हुआ –
लाहुल स्पीति, खबर आई
स्पीति खंड में इस बार लोकसभा और
विधानसभा उप चुनाव में कुल 81 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ है। कुल 8514 मतदाताओं में से 6701 मतदान किया है जोकि 78.71 प्रतिशत रहा है।इसमें 3044 पुरुष और 3657 महिला मतदाता शामिल है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के माध्यम से 21 होम वोटिंग 258 पोस्टल बैलेट से मत पड़े है । ऐसे है । ऐसे तीनों का कुल मतदान (6701 + 21 + 258 ) 6980 हुआ है जोकि 81.98 प्रतिशत है। इस बार स्पीति के मुद पोलिंग स्टेशन में 90.53% मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम 69.95 प्रतिशत मतदान कीह मतदान केंद्र में हुआ है। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में स्पीति में 77.91 मतदान रिकॉर्ड किया गया था जबकि इस बार 81.98 फीसदी रिकॉर्ड हुआ है जोकि तकरीबन 4 फीसदी अधिक है। स्पीति के लोगों ने इस बार चुनाव में काफी उत्साह दिखाया है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान केंद्र से काजा में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना हो गई है।