
-
लला मेमे जी की चौहदवीं पुण्यतिथि भुंतर तारा विला में बड़ी धूमधाम से मनाई गई –
-
लला मेमे फाउंडेशन और प्रोजेक्ट कोज में हुआ कैंसर बीमारी पर जागरूकता पर एमओयू-
भुंतर, खबर आई
लाहुल के आध्यात्मिक संत लला मेमे की चौहदवीं पुण्यतिथि आज तारा विला भुन्तर में बहुत धूमधाम से मनायी गई जिसे बैजनाथ के शर्बलिंग मठ के खेनपो पेमा नेगी और बदाह मठ के लामा नवांग ने एक सौ आठ दीये जला कर आरम्भ किया। इस आयोजन में पाँच सौ से अधिक श्रद्धालुओं में भाग लिया जिसकी शुरुआत सुबह सात बजे अमृत वाणी से हुई और फिर सोनम राम द्वारा लला मेमे द्वारा स्थापित शिव पूजन किया गया जिसमे बहुत से लोगों ने भाग ले कर पूर्णाहुति दी। इस हवन के बाद मुख्यतिथि का आगमन हुआ जिसे लाहुल स्पीति के सैंकड़ों लोगों ने स्वागत किया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मानेपा ने बताया कि पुण्यतिथि में दिल्ली की संस्था प्रोजेक्ट कॉज के साथ एक एम ओ यू साइन किया गया जिसके बाद दोनों संस्थाएं मिल कर पश्चिमी हिमालय में कैंसर की जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। इस कार्य के लिए प्रोजेक्ट कॉज की अध्यक्ष सुश्री सुरजीत चटर्जी और राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली से डॉ सुमित गोयल लला मेमे की पुण्यतिथि में आए थे जिन्होंने पुण्यतिथि में सैंकड़ों महिलाओं से मिल कर उन्हें अपनी समस्याओं की चर्चा करने का निवेदन किया। पुण्यतिथि में बोध धर्मगुरु पेमा नेगी का प्रवचन हुआ जिसमें उन्होंने महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं का प्रचार किया और सभी उपस्थित लोगो को सभागार में ध्यान लगाने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर लाहुल स्पीति के चार लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था जिनमे ठाकुर देवी सिंह, ठाकुर शिव चंद, पंडित बसंत राम और मुंशी सजे राम के परिवारों ने आकर स्मृति चिह्न लिए। पुण्यतिथि में स्वयं राम, राहुल सोलंकी, रघुवीर ठाकुर, राजीव ठाकुर, अमृत, शकुंतला, रोज़ी शर्मा, प्रियंका रामानंद, एन जी बोध, मनोज, सुनील, अजय के साथ बहुत सारे महिला मंडलों ने भाग लिया।