कुल्लू ( खबर आई )
बदाह में हुआ मोटर साइकल दुर्घटनाग्रस्त
एक की मौत एक युवक घायल
जिला मुख्यालय कुल्लू से गरीब 3 किलोमीटर दूर बदाह मैं एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है। घायल युवक का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है जबकि मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक PB-02BY 5664 भुंतर से कुल्लू की ओर आ रही थी कि बदाह के पास यह बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो युवक सवार थे। लिहाजा दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया गया जहां एक युवक को मृत घोषित किया गया जबकि दूसरे घायल युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान विकास कुमार पुत्र भगत राम शुरड़,तहसील भुंतर,जिला कुल्लू के रूप में हुई है जबकि हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान आर्यन पुत्र राज कुमार कुल्लू जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने बाइक चला रहे युवक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।