मुख्य समाचार

क्षय रोग के बारे जागरूक करने के लिए और अधिक जागरूकता शिविर ग्राम व पंचायत स्तर पर आयोजित करें – तोरुल एस रवीश, उपायुक्त 

क्षय रोग के बारे जागरूक करने के लिए और अधिक जागरूकता शिविर ग्राम व पंचायत स्तर पर आयोजित करें – तोरुल एस रवीश, उपायुक्त 
  • क्षय रोग के बारे जागरूक करने के लिए और अधिक जागरूकता शिविर ग्राम व पंचायत स्तर पर आयोजित करें – तोरुल एस रवीश, उपायुक्त

कुल्लू, खबर आई

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुल्लू जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए सघन अभियान चलाया जाए इस कार्य मे पंचायतीराज संस्थाओं विशेषकर पंचायत प्रधानों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 229 ग्राम पंचायतों में केवल 24 पंचायतों ने क्षय रोग मुक्त पंचायत होने का दावा पेश किया है इन मे से केवल 20 पंचायतों को क्षय रोग मुक्त किया जा चुका है।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को क्षय रोग के बारे जागरूक करने के लिए और अधिक जागरूकता शिविर ग्राम व पंचायत स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को पंचायतीराज विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा हर माह बीडीओ की प्रधानों की बैठक में शामिल होने होने के निर्देश दिए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुरेश ने बताया कि जिले में वर्ष 2023 में 1492 क्षय रोगियों का उपचार किया गया।

बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन की कंसल्टेंटडर अवंतिका नायर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेश चंद, जिला आयुर्वेद अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts