-
हिम आंचल पेंशनर संघ की मासिक बैठक संपन्न
-
टीवी सैंपलिंग की मशीन को जल्द लाया जाए बंजार अस्पताल – मियां
खबर आई , नवल किशोर चौहान बंजार
हिम आंचल पेंशनर संघ खंड बंजार की मासिक बैठक बाबा बालक नाथ मंदिर बंजार में प्रधान जंग वीर मियां की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम पेंशनर दरबारी लाल सागर के निधन पर 2 मिनट का मोन रखा गया व उनके आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई। संघ के महासचिव मोहन शास्त्री ,सुख राम ने सभी पेंशनरों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी व लड्डू बांटे गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार पेंशनरों का बा छठे वेतन आयोग के अंतर्गत बकाया एरिया चिकित्सा बिलों की अदायगी का अब इंतजार नहीं कर सकते तथा बार-बार अनुरोध करने पर भी पेंशनरों की अनदेखी की जा रही है, जो बिल्कुल गलत है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर कम्यूटीशन की अवधि 12 वर्ष की जाए। बंजार अस्पताल प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि बंजार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन स्थापित की जाए वही जो टीवी टेस्टिंग की मशीन कुल्लू में पड़ी है उसे बंजार अस्पताल लाया जाएगा ताकि मरीजों को सैंपलिंग के लिए जिला अस्पताल का रुख न करना पड़े।
बैठक में जिला अध्यक्ष मुख्य संरक्षक प्रताप चौहान उपसरक्षक बालक राम, चौहान ,शिकायत समिति के प्रधान मेघ सिंह, सचिव मोहन शास्त्री, मीडिया प्रभारी सेस राम शर्मा, बालक राम, बद्रीनाथ, सुखराम, रामदासी कमलजीत व अन्य लोगों मौजूद रहें।