चडीगढ़ ( खबर आई )
चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली में एक तेज रफ्तार कार ने बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार उसके छोटे भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक
शादी समारोह से लौट कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान मोहाली के सेक्टर 71 में दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर से मोटरसाइकिल हवा में उछलती हुई काफी दूर तक घिसटती हुई लोहे की रेलिंग से टकरा गई। जिसमें बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान 35 वर्षीय करण निवासी ग्राम पंचायत भट्टु सुलह जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार करण चंडीगढ़ के सेक्टर 46 में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम करता है। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके कार चालक की तलाश शुरू कर दी
है।