मनरेगा मजदूरों ने बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मनरेगा मजदूरों ने बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मनरेगा मजदूरों ने बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन –

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

सीटू यूनियम के आहवान पर द्रंग ब्लॉक मनरेगा मजदूर निर्माण यूनियन ने खंड विकास अधिकारी द्रंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इससे पहले सैकड़ों मजदूरों ने पधर बाजार में रैली निकालते हुए खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर एक जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए सीटू के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य रवि कांत ने कहा की हिमाचल प्रदेश के अंदर जो 2009 के अंदर श्रमिक कल्याण बोर्ड बना है उसमें द्रंग ब्लॉक की भी बहुत सारे मजदूर पंजीकृत हैं और एनर्जी स्ट्रीट मजदूरों को बोर्ड के माध्यम से बहुत सारे लाभ मिलते थे।

 

 

जो कि दिसंबर 2022 के बाद से बंद कर दिए है। उनको शीघ्र जारी करने की मांग की है। जिसमें बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति , सहायता विवाह हेतु सहायता राशि और उसके साथ-साथ अन्य जो लाभ है को दिया जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के बजट में भारी कटौती की है जिसके चलते मनरेगा कानून को कमजोर किया जा रहा है।

इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने जो ऑनलाइन हाजिरी का फरमान जारी किया है वह हिमाचल प्रदेश में किसी भी तरह से संभव नहीं है। 20 कामों से ज्यादा की शर्तों को भी हटाया जाए इसके साथ-साथ मनरेगा मजदूरों को 200 दिन का रोजगार दिया जाए और 350 रुपये दिहाड़ी दी जाए। इस मौके पर गवली पंचायत के प्रधान सुनील डोगरा भी शामिल रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts