-
विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, हथियारों से लैस पुलिस सुरक्षा तैनात
धर्मशाला, खबर आई सूत्र
कांग्रेस के विधायक सुधीर शर्मा के आवास के आसपास पुलिस ने पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रबंध कर दिए हैं। धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके आवास के बाहर हथियारों से लैस क्यूआरटी को पुलिस ने तैनात कर दिया गया है। एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि कुछ दिन पहले सुधीर शर्मा ने जान के खतरे को लेकर बात सामने आई थी इसी के चलते पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध खड़े कर दिए हैं।
विधायक सुधीर शर्मा के निजी स्टाफ के मोबाइल फोन पर धमकी भरे मैसेज भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस कॉल की जांच कर रही है और सुरक्षा के लिए उनके आवास के आसपास हथियारों से लैस क्यूआरटी तैनात कर दी गई है। इसी के साथ धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी को रात के समय विधायक के निवास के आसपास लगातार गश्त करने के आदेश दिए हैं। साइबर सेल के माध्यम से विधायक को जान से मारने की धमकी वाली कॉल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जल्द पता लगाया जा सके कि धमकी देने वाली कॉल कहां से आई और कॉल और मैसेज करने वाला कौन है।