
-
भलुई में आराध्य देव श्री पाइंदल ऋषि मेले का भव्य शुभारंभ, श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया –
-
मुख्यातिथि घनश्याम ठाकुर ने पूजा-अर्चना कर मेले को दी 11 हजार की सहयोग राशि
-
आज समापन अवसर पर विधायक पूर्ण चंद होंगे मुख्यातिथि
मंडी, खबर आई पधर
इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत बड़ीधार के भलुई गांव में आराध्य देव श्री पाइंदल ऋषि को समर्पित दो दिवसीय पारंपरिक ग्रामीण मेले का शुभारंभ मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति के बीच मेले का माहौल भक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता की भावना से सराबोर रहा।
मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे बीडीसी सदस्य एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता घनश्याम ठाकुर ने देव श्री पाइंदल ऋषि की विधिवत पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यातिथि घनश्याम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भलुई गांव में आयोजित यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ नव पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने मेला आयोजन के लिए ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि भेंट की। मेला समिति द्वारा मुख्यातिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को टोपी, मफलर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन में भी स्थानीय युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान यादविंदर, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, महिला मंडल, युवक मंडल सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मेले में देव रथ यात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्थानीय व्यंजन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की झंकार ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। बुधवार को मेले का समापन होगा, जिसमें क्षेत्रीय विधायक पूर्ण चंद बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।