विधायक पूर्ण चंद ठाकुर रहे फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के समापन समारोह के मुख्यातिथि –
फाइनल मैच में किंग सुपर सिराज ने सरकाघाट को 58 रनों से हराया –
ललित ठाकुर,खबर आई पधर
उपमंडल मुख्यालय पधर की कुन्नू पंचायत के हरड़गलू खेल मैदान में फ्रेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का समापन हो गया । समापन समारोह में द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की ।
आयोजनकर्ता फ्रेंड्स कैफे पधर के मालिक हुक्म ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित खिलाड़ी युवाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छुपी हुई ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सभी को आगे बढ़ते रहने के लिये प्रयासरत रहना चाहिए।
नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर अपना सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं, वह हम सबके लिए सोचने का विषय है। युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह के नशे से दूर रहना चाहिए।
वही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के लिए जो नौजवान लोगों के साथ वादे किए थे वो अब तक एक भी पूरे नही हुए। कांग्रेस ने सिर्फ सता में आने के लिए लोगों के साथ झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि सरकार पहले सरकारी कार्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भरें अन्यथा हमें लोगों के साथ सड़को पर उतरना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है जो बर्दास्त नही होगा। उन्होंने कहा कि सरकार सही कार्य इसके लिए हम सरकार के साथ ही लेकिन सत्कार बदले की भावना से कार्य करेगी तो बर्दास्त नही होगा।
आयोजनकर्ता हुक्म ठाकुर ने मुख्यातिथि महोदय का पधारने पर व अपना शुभ सन्देश व आशीर्वाद देने पर उनका तहे दिल से धन्यावाद किया। विधायक ने विजेता टीम को ट्राफी व इनाम देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने आयोजनकर्ताओं को खेल गतिविधियों के लिए अपनी तरफ से दस हज़ार रु की राशि भी प्रदान की।
प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला सरकाघाट व किंग्स सुपर सराज के मध्य खेला गया। सराज ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 119 रन बनाए । जिसका पीछा करते हुए सरकाघाट की टीम 61 रन बनाकर आउट हो गई। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं
विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने विजेता टीम को एक लाख रुपये का चेक व उप विजेता टीम को 51 हज़ार रु का चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर द्रंग भाजपा अध्यक्ष दलीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम, सुरेश चौहान, कमल चौहान, कर्ण ठाकुर, बली राम, शांतनु, पृथ्वी, विक्रांत, शनी ठाकुर, पवन कुमार, पूर्ण चन्द, शिव पाल, विजय, तथा निशु उपस्थित रहे।