अग्नि पीड़ित परिवार से मिले  विधायक पूर्ण चंद ठाकुर

अग्नि पीड़ित परिवार से मिले  विधायक पूर्ण चंद ठाकुर

मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)

अग्नि पीड़ित परिवार से मिले  विधायक पूर्ण चंद ठाकुर

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने चौहारघाटी की सुधार पंचायत के घगटयाँन गांव में पहुंच कर आग से पीड़ित परिवार का हाल जाना । वही उन्होंने अपनी और से पीड़ित परिवार को कम्बल ,राशन और आर्थिक रूप से भी मदद की ।
आपको बता दें कि बुधवार रात को घगटयाँन गांव के तीन भाई रूप लाल, प्रेम सिंह और देवी सिंह सपुत्र भाटकु राम के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए थे । पीड़ित परिवार का अंदर रखा सारा सामान इस आग में जलकर राख हो गया था उनके पास सिर्फ तन में पहने कपड़े ही बचे थे ।
आठ कमरों के मकान में अचानक आग लग गयी और पल भर में आंखों के सामने मकान राख हो गया । वही वीरवार सुबह पता चलते द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे तो देखा कि तीन भाइयों का मकान जलकर राख हो गया है ।
पधर प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को पांच – पांच हजार की फोरी सहायता के साथ तिरपाल और राशन  दिया गया है ।वही विधायक ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी तरफ से दो दो कम्बल, राशन और तीन – तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की ।

विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवार की मदद कर दी गयी है और उन्हें आश्वासन दिलाया कि सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जायेगी ।

एसडीएम पधर संजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से फोरी राहत के बतौर पर पांच पांच हजार , कमल , तिरपाल और राशन मुहैया करवाया गया है । स्थानीय पटवारी को जल्द ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिया है ।

इस मौके पर प्रधान निशा कुमारी, उपप्रधान , पूर्व जिला परिषद सदस्य कली राम, शेष राम, शांता कुमार, बलि राम और पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts