मंडी (खबर आई संवाददाता पधर )
विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने किया द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा, जनता का किया धन्यवाद—-
द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने मंगलवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांधी और रेन्स का दौरा कर लोगों का धन्यवाद किया । उन्होंने विधानसभा चुनावों में मिली अपार जीत के लिए लोगों का आभार जताया और कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी आने नही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हारे हुए लोग कर्मचारियों के तबादलो की लिस्ट बना रहे है मैं उनको कहना चाहता हूं कि कर्मचारियों के तबादले करें लेकिन पहले जंहा जंहा पोस्टें खाली है उनको भरें उसके बाद तबादला करने की सोचे ।
उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही आने दी जाएगी, जंहा सड़के नही है वँहा सड़के निकालने, पानी बिजली और अन्य सुविधा लोगों को दी जायेगी ।
उन्होंने कहा द्रंग में हारने वाले उम्मीदवार के नारे लगते है उनके गले मे हार पहनाये जाते है जबकि जीत दूसरे उम्मीदवार की होती है इस बार भी यही हुआ। उन्होंने कहा कि अभी पंचायत मुख्यालय का दौरा किया जा रहा है लेकिन जल्द ही हर गांव का दौरा किया जाएगा और लोगों को समस्याएं सुनी जायगी ।