
-
विधायक लाहुल स्पीति जनता को गुमराह न करें, केन्द्र सरकार से जनजातीय इलाकों के लिए पूरा बजट मिल रहा है – डॉ राम लाल मारकंडे
लाहुल स्पीति, खबर आई
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में आज जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वह सब केंद्र सरकार से मिल रहे बजट के बलबूते हो रहे हैं। केलंग में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री डाक्टर मारकण्डा ने यह बात कही। मारकण्डा ने कहा कि स्थानीय विधायक लोगों को यह बात कह कर गुमराह कर रही है कि केंद्र सरकार से जिले के लिए बजट नहीं मिल रही है। सच्चाई यह है कि केंद्र से जनजातीय इलाकों को उनके हक के मुताबिक पूरा बजट मिल रहा है लेकिन राज्य सरकार जनजातीय इलाकों के इस बजट को कहीं और खर्च कर रही है।
मारकण्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल के समय लाहुल का बजट 84 करोड़ रुपए था लेकिन आज यही बजट घट कर महज 13 करोड़ रह गया है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोनिवि और जल शक्ति विभाग में लगभग 50 करोड़ रुपए की देनदारी खड़ा है। जबकि दोनों विभागों में बजट 10 लाख भी नहीं है। कहा कि ऐसी कंगाली में राज्य सरकार पिछले कामों का भुगतान करेगी या फिर नए काम खुद सरकार को इसका पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में लाहुल स्पीति में 22 पुल बने और हर घर बिना भेदभाव किए ट्रैक्टर, स्प्रिंकलर, पावर टिलर, स्प्रे मशीन समेत कई कृषि उपकरण पहुंचे हैं। मारकण्डा ने कहा कि राज्य सरकार एक षड्यंत्र के तहत जनजातीय इलाकों में शिक्षण संस्थान बंद कर रही है। कहा कि सरकार जल्द ही जिले का एकमात्र कुकुमसेरी डिग्री कॉलेज बंद करने जा रही है।