मुख्य समाचार

इंसानियत – बर्फ में फंसा प्रवासी परिवार, प्रधान सूरज के घर सुरक्षित

इंसानियत – बर्फ में फंसा प्रवासी परिवार, प्रधान सूरज के घर सुरक्षित
  • बर्फ में फंसा प्रवासी परिवार, प्रधान सूरज के घर सुरक्षित

  • भारी बर्फबारी के कारण तीन बच्चों सहित चार व्यस्को ने बनाया था रैन शेल्टर को अपना आश्रय

लाहुल स्पीति, खबर आई

लाहुल स्पीति के लाहुल घाटी में पिछले दो दिनों से भारी हिमपात हो रहा है। इस बीच अपने रोजगार के चलते कई प्रवासी में लाहुल घाटी को ओर रुख करते है, जिन्हे इस माह के मौसम का मिजाज का पता नही होता है। इसी बर्फबारी के बीच कबाड़ बीनने वाला परिवार यातायात बंद होने के कारण चंद्रावेली के गोंदला पंचायत के शेल्टु स्थान में फंस गए। बताया जा रहा है कि इस परिवार ने शेल्टू के रैन शेल्टर आश्रय बनाया हुआ था, इस परिवार में चार व्यस्क और तीन बच्चें है,जिन के पास न तो पर्याप्त मात्रा में पैसे, अनाज और न ही कपड़े और न ही जलाने के लिए लकड़ी थी।

 

 

 

पूनम ने खबर आई को बताया कि जैसे ही इस की सूचना मिली और वहां जा कर देखा तो बच्चे ठंड से ठिठुर रहे थे। पूनम ने उस परिवार को चाय, पराठे तथा अन्य खाने की सामग्री के साथ गर्म कपड़े व बच्चो के लिए जुराबे दी। उन्होंने कहा कि उसके बाद इस परिवार की सूचना उपमंडल अधिकारी (न) केलंग को टेलीफोन के माध्यम से दी। प्रशासन तुरंत हरकत में आते हुए ग्राम पंचायत प्रधान सूरज ठाकुर से संपर्क किया। जैसे ही प्रधान सूरज ठाकुर इस की खबर मिली तुरंत उस परिवार को रैन शेल्टर से उठा कर अपने घर ले गए। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को गरम कमरे में आग की सुविधा दी गई है तथा वह सुरक्षित है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts