-
मिड डे मील कार्यकर्ताओं की अनदेखी, सरकार कार्यकर्ताओं की स्थाई नीति बनाए – गोपाल
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल मंडल के अन्र्तगत आने वाले शैक्षाणिक संस्थानों में कार्यरत मिड डे मील वर्करज की हंगामी मीटिंग केलंग के सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गोपाल ने की। जिसमें करीब 80 मिड डे मील वर्करज ने भाग लिया। बैठक में आए सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मिड डे वर्करज शैक्षाणिक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की 2003 से सेवा कर रहें है लेकिन अभी तक सरकार ने इस वर्ग के कार्यकर्ताओं की सुध नही ली है। सरकार ने शैक्षाणिक संस्थानों में कार्यरत अन्य वर्गो की पोलिसी बना कर नियमित कर दिया है लेकिन इस वर्ग की हमेशा अनदेखी होती रही है। वहीं सरकार द्वारा हाल ही में 3 से 5 बच्चों वाले स्कूलों को बन्द करने के फैसले से इस वर्ग के कार्यकर्ताओं में हडकम्प मच गया है। इससे जिले में भारी संख्या में मिड डे मील वर्करज के बेरोजगार होने की सम्भावना बढ गई है। लाहुल स्पीति मिड डे मील वर्करज ने सरकार से मांग की है कि इस वर्ग के लिए ठोस पोलिसी बनाई जाए और लाहुल स्पीति में मर्ज हो रहे स्कूलों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को अन्य स्कूलों में भेजा जाए।