
-
हिमाचल में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान न होने पर लाहुल स्पीति भाजपा का विरोध प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन –
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल स्पीति जिला मुख्यालय केलंग में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला भाजपा अध्यक्ष रिंगजिन हायरापा ने आरोप लगाया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान के वैध व अवैध नागरिकों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने की केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण मुहिम को गंभीरता से नहीं लिया है।
हायरापा कहा कि इस रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। रैली के पश्चात भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त लाहुल स्पीति को ज्ञापन सौंपा और केंद्र की नीति के अनुरूप कार्रवाई की मांग की। रैली के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान और निष्कासन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने न तो पुलिस को कोई अधिसूचना जारी की और न ही किसी एजेंसी को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर लापरवाह रवैया अपना रही है।
भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब देश के अन्य राज्यों ने इस अभियान के तहत सक्रियता दिखाकर पाकिस्तान से जुड़े नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजा, तब हिमाचल प्रदेश में एक भी ऐसे नागरिक की न तो पहचान की गई और न ही किसी प्रकार की खोजबीन की गई।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस जघन्य वारदात के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि रद्द करने सहित कई अहम निर्णय लिए थे।
केंद्र सरकार ने तत्काल आदेश जारी कर भारत में रह रहे पाकिस्तान के वैध/अवैध नागरिकों की पहचान कर देश से बाहर निकालने का निर्देश राज्यों को भेजा था। इसके तहत सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को पूरी तरह सतर्क कर खोजबीन शुरू करने के आदेश दिए गए थे।
हिमाचल सरकार की चुप्पी चिंताजनक – पायल वैद्य
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने रैली के दौरान कहा, “जब केंद्र सरकार पूरे देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानियों की पहचान और देश निकाला जैसी सख्त कार्रवाई कर रही है, तो हिमाचल सरकार क्यों सोई हुई है? क्या राज्य सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से देख रही है?”
उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल, जहां अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पास हैं, वहां इस प्रकार की लापरवाही अत्यंत खतरनाक हो सकती है। यदि कोई पाकिस्तानी नागरिक राज्य में रह रहा है और उसका उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
रोष रैली के समापन पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डीसी लाहुल स्पीति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें निम्नलिखित मांगें की गईं कि हिमाचल प्रदेश में रह रहे वैध/अवैध पाक नागरिकों की तत्काल पहचान की जाए। प्रदेश की सभी जिला पुलिस और जांच एजेंसियों को विशेष निर्देश दिए जाएं। केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप राज्य सरकार गंभीरतापूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित करे। प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाए, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कठोर कदम उठाए जाएं।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो भाजपा राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी और जनता को राज्य सरकार की निष्क्रियता के बारे में जागरूक करेगी।