देवधार में हो रहे भूस्खलन को लेकर भारतीय राजमार्ग व आईआईटी रोपड़ के विशेषज्ञ के साथ बैठक
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज कुल्लू के देवधार गावं में हो रहे भू स्खलन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व आईंआईटी रोपड़ के भू विशेषज्ञ के साथ एक बैठक आयोजित की ।
उपायुक्त ने आईंआईटी रोपड़ के विशेषज्ञ से आग्रह किया कि क्षेत्र मे हो रहे भूस्खलन के कारणों तथा इसे रोकने लिये उठाये जाने वाले पगो सम्बंधित रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। ताकि बरसात शुरू होने से पूर्व भूस्खलन रोकने के लिए उचित कदम उठाए जा सके।
आई आई टी रोपड़ के विशेषज्ञ बैठक में भाग लेते
आईआईटी रोपड़ के विशेषज्ञ ने बताया कि भूस्खलन होने के कारणों व इसे रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमो व सुझाव से समन्धित रिपोर्ट 31 मार्च तक भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन को सौंप देगें। आई आई टी रोपड़ के विशेषज्ञ ने भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण नाही को भूस्खलन रोकने के लिए तत्काल कुछ पग उठाने के सुझाव भी दिये।जिसके तहत बंद पड़ी नालियों की सफाई करने को कहा गया ताकि इन मे पानी इक्क्ठा न हो सके।
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया।