लाहुल स्पीति ( खबर आई ब्यूरो )
केलांग में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक ——
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह फहराएंगे तिरंगा झंडा——
पारंपरिक लाहुली तीरंदाजी प्रतियोगिता रहेगी मुख्य आकर्षण——
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में 74 में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्यालय केलांग में सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया |
डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग व युवा सेवाऐं एवं खेल मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे कर परेड की सलामी लेंगे | बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला पुलिस मैदान केलांग में परंपरागत रूप से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से आयोजन के संबंध में पूर्ण की जाने वाली तैयारियों व पुख्ता प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्च पास्ट आदि की रिहर्सल, स्टेज की सजावट व गणमान्य महानुभावों आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व झंडे, साजोसज्जा, पारितोषिक वितरण, कार्यक्रम के दौरान समुचित पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी संजय सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं जर्म सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ चौधरी राम, डॉ गणेश उपनिदेशक पशुपालन विभाग, सुरेश विद्यार्थी उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र छिमे अंगमो व प्रधान व्यापार मंडल अमची प्रकाश व अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे |