मुख्य समाचार

मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 10 पदों को भरने के लिए आवेदन

मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 10 पदों को भरने के लिए आवेदन

शिमला (खबर आई संवाद सूत्र)

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएस) ने मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 10 पद भरे जाएंगे। ऐसे में बीडीएस (BDS) की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका –

  मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 10 पदों में से 5 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं, जबकि 2 पद ओबीसी, 1 पद दिव्यांग, 1 पद भूतपूर्व सैनिक, और 1 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रखा गया है। इन पदों पर भर्ती को काफी समय बाद आयोग की ओर से विज्ञापित जारी किया गया है।

   मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 10 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होना जरूरी है। डिग्री डेंटल काउंसिल आफ इंडिया में रजिस्टर्ड होनी जरूरी है। भर्ती के लिए अनुभव जरूरी नहीं है।

    हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया कि आज रात 12 बजे लिंक ओपन हो जाएगा, जो 26 जनवरी तक खुला रहेगा। आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर भर्ती से संबंधित सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts