मंडी खबर आई संवाददाता )
मंडी – कुल्लू नेशनल हाईवे पर 5 मील के पास भारी भूस्खलन –
रविवार दोपहर को मंडी- कुल्लू नेशनल हाईवे पर 5 मील के पास भारी भूस्खलन होने के कारण हाईवे यातायात के लिए बन्द हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंडी कुल्लू नेशनल हाईवे पर 5 मील के पास दोपहर को पहाड़ से भारी मालबा आ गया। जिसके कारण सड़क मार्ग फिलहाल यातायात के लिए बंद हो गया है।
इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी गई है।
बताया जा रहा है कि यातायात बहाल होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है। फिलहाल मंडी से कुल्लू की तरफ जाने वाले व कुल्लू से मंडी की तरफ आने वाले वाहन चालकों को वाया कटौला आवागमन की सलाह दी गई है।