मारुति कार हुई दुर्घटना का शिकार, दो युवकों की दर्दनाक मौत
निरमंड, खबर आई सूत्र
जिला के निरमण्ड उपमंडल के तहत उपतहसील निथर की ग्राम पंचायत दुराह के साथ लगते कलोग-ढ़वार्च सड़क मार्ग पर रविवार सुबह करीब 11 बजे मारुति कार
दुर्घटना का शिकार हो गयी। जिससे कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार सड़क से दो सौ मोटर नीचे दूसरी तरफ सड़क में पहुंच गई। कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शवों को सड़क तक निकाला गया।
बताया जा रहा है हादसा इतना भयानक था कि एक युवक का सिर भी धड़ से अलग हो गया था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय निखिल पुत्र किशोरी लाल गांव शमोह डा. शारवी और 22 वर्षीय जितेंद्र पुत्र ख्याले राम गांव सराहर डा. दुराह निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। इस हादस में दो घरों के चिराग बुझ गए।
डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं इस दर्दनाक
हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।