मन्नत ने किया स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृति योजना का टेस्ट पास, मिल रही छात्रवृति
मंडी, खबर आई पधर
उपमंडल पधर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल की छात्रा मन्नत ने स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृति योजना का टेस्ट पास कर छात्रवृति योजना का लाभ ले रही है। ग्राम पंचायत कुन्नू के गांव मोहडधार की मन्नत ने इस टेस्ट को उतीर्ण करके क्षेत्र व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। मन्नत होशियार सिंह की बेटी है जिसने सवर्ण जयंती मिडल छात्रवृति योजना का टेस्ट पास किया है। मन्नत ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुओं को दिया है।
छात्रवृति योजना का लाभ छठी कक्षा में पात्र विद्यार्थी चार हजार, सातवी कक्षा में पांच हजार प्रतिमाह और आठवी कक्षा में छ हजार प्रति माह मिलेंगे। मन्नत को छठी कक्षा मे मिलने वाली छात्रवृति उसके खाते में आ गई है। मन्नत ने इसका अधिक श्रेय पूर्व में रहे हुल्लु स्कूल के मुख्याध्यापक नागेश कुमार को दिया है। मन्नत अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल में पढ़ रही है।