साढ़े 3 किलो चरस के साथ मंडी का तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा –
कुल्लू, खबर आई पतलीकूहल
जिला की पतलीकूहल पुलिस ने चरस तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बीती रात मंडी के एक युवक को 3 किलो 580 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि बीती रात पतलीकूहल पुलिस की टीम फोजल रोड़ पर गश्त पर थी। इसी दौरान पराहड़ी नाला के पास एक युवक को पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर उससे 3 किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान 23 वर्षीय हरीश कुमार उर्फ अंशु पुत्र ताराचंद निवासी पंडोह जिला मंडी के तौर पर हुई है। बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।