जनजातीय उत्सव केलांग में फाइनल वॉलीबॉल मैच में मंडी पुलिस की टीम रही विजेता, उपायुक्त राहुल कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमो को किया सम्मानित –

जनजातीय उत्सव केलांग में फाइनल वॉलीबॉल मैच में मंडी पुलिस की टीम रही विजेता, उपायुक्त राहुल कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमो को किया सम्मानित –
  • जनजातीय उत्सव केलांग में फाइनल वॉलीबॉल मैच में मंडी पुलिस की टीम रही विजेता, उपायुक्त राहुल कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमो को किया सम्मानित –

लाहुल स्पीति, खबर आई

लाहुल के जनजातीय उत्सव में अंतिम दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत पुलिस ग्राउंड केलंग में वॉलीबॉल फाइनल मैच खेला गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला पुलिस मंडी व अलेऊ मनाली की टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें जिला मंडी की पुलिस विभाग की टीम विजेता रही और अलेउ मानली की टीम उपविजेता रही।

उपायुक्त लाहुल स्पीति एवं जनजातीय उत्सव आयोजन के अध्यक्ष राहुल कुमार फाइनल मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। विजेता टीम को 41 हज़ार की नगद राशि व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 21 हज़ार व टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में 19 टीमों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता उप समिति के अध्यक्ष थाना प्रभारी अर्जुन सिंह तथा सहायक आयुक्त संकल्प गौतम व अन्य विभागों के अधिकारियों सहित सैकड़ो लोगों ने फाइनल मैच का पुलिस ग्राउंड केलांग में आनंद लिया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts