पुरानी सडक से ही बने मंडी पठानकोट फोरलेन – लाभ सिंह ठाकुर
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
पधर व्यापार मंडल के प्रधान व किसान नेता लाभ सिंह ठाकुर बताया कि मंडी पठानकोट फोरलेन को पधर से होते हुए बनाया जाये । उन्होंने कहा कि मंडी पठानकोट फोरलेन की लाइन्मेंट बदलना सही नही है । उन्होंने कहा कि मंडी पठानकोट फोरलेन को पुरानी सड़क से ही बनाया जाए । उन्होंने कहा कि पुरानी सड़क से लोगों को पहले ही मुआवजा मिल चुका है जिस कारण सरकार के पैसों की बचत होगी ।
उन्होंने कहा की पुरानी सड़क पर अधिकतर जगह बड़े बड़े बाजार बन चुके है अगर फोरलेन कंही और से निकलेगा तो व्यापार में भी नुकसान होगा । उन्होंने कहा कि अगर पुरानी सड़क से फोरलेन बनता है तो सरकार का पैसा भी बचेगा और जंगल भी नुकसान होने से बचेंगे अन्यथा बहुत सा जंगल का हिस्सा फोरलेन से नष्ट होगा । उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि मंडी पठानकोट फोरलेन पुरानी सड़क से ही बनाया जाए ।