मुख्य समाचार

मंडी सी एंड वी संघ के अध्यापक पढ़ाएंगे प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को – दयाराम ठाकुर

मंडी सी एंड वी संघ के अध्यापक पढ़ाएंगे प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को – दयाराम ठाकुर
  • मंडी सी एंड वी संघ के अध्यापक पढ़ाएंगे प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को – दयाराम ठाकुर

  • इस अधिसूचना का संघ ने मुख्यमंत्री का और शिक्षा मंत्री का स्वागत किया

मंडी, खबर आई ब्यूरो

जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ ने कहा है कि हाल ही में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय को क्लस्टर समायोजित करने की अधिसूचना का मुख्यमंत्री का और शिक्षा मंत्री का निर्णय स्वागत योग्य है। इस निर्णय से विद्यार्थियों को लाभ होगा, और अध्यापकों की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। प्राथमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ पढ़ाएंगे।

जिला मंडी सी एंड बी अध्यापक संघ के वित्त सचिव संदीप सकलानी शास्त्री ने कहा कि प्राथमिक पाठशाला वैसे भी संस्कृत विषय लगा हुआ है। संस्कृत विषय को विषय विशेषज्ञ पढ़ाएंगे तो शिक्षा में निखार आएगा और बच्चे खुशी-खुशी संस्कृत विषय पढ़ेंगे।

महिला विंग की अध्यक्षा मधुबाला भंडारी और सचिव नंदलाल चौधरी ने प्राथमिक पाठशाला में कला एवं शिल्प विषय के अध्यापक के साथ चित्रों, पेंटिंग, रंगों के माध्यम से खेल-खेल से पढ़ाई और भी रोचक बन जाएगी और साथ में प्राथमिक पाठशाला में भाषा अध्यापक और शारीरिक अध्यापक मिल जायेगे, जिससे विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ अध्यापक मिलेंगे।

जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने विद्यालयों को क्लस्टर में समायोजित अधिसूचना दिनांक 13- 2 – 2024 को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ, डिप्टी डीई ओ विजय गुप्ता, ग्रेट-1 अधीक्षक दिनेश, और ग्रेड-।। अधीक्षक विनय शर्मा से इस अधिसूचना के बारे में एक ज्ञापन दिया। और इस अधिसूचना के बारे में चर्चा- परिचर्चा भी हुई कि इस अधिसूचना में वरिष्ठ सी एंड वी अध्यापक का नाम इस प्राथमिक पाठशाला और माध्यमिक पाठशाला में क्लस्टर प्रभारी/ क्लस्टर अध्यक्ष का नाम नहीं जुड़ा है, इस विषय को लेकर प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक ने सी एंड वी अध्यापक संघ को विश्वास दिलाया कि इस अधिसूचना के बारे में पत्राचार के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा निर्देशक को अवगत करवा दिया जाएगा। प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक ने उसी दिन शिक्षा निदेशक को पत्राचार कर दिया है। जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी के विद्यालयों को क्लस्टर में समायोजित के बारे में लगभग सभी शिक्षा खंड के पदाधिकारी से प्राथमिक पाठशालाओं को पढ़ने के बारे में हमारी बातचीत हुई।

जिसमें जिला मंडी के सभी शिक्षा खंडों के सी एंड वी अध्यापकों ने कहा कि हम प्राथमिक पाठशालाओं के बच्चों को कक्षा एक से कक्षा पांच तक सभी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए तैयार है। नए शैक्षिक स्तर से हम प्राथमिक पाठशाला की कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाएंगे। इस विषय पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मंडी से भी चर्चा परिचर्चा हुई। प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक ने इस विषय पर सी और वी अध्यापकों की प्रशंसा की।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts