मंडी ( खबर आई )
दो बसों में टक्कर,10 यात्रियों सहित कई छात्र घायल
जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत पंडार में दो निजी बसों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बसों में सवार लगभग 10 यात्रियों के अलावा कई कॉलेज छात्र घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक केंद्र निहरी पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह एक निजी बस तत्तापानी से सुंदरनगर तथा एक निजी बस सेगल से निहरी की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों बसें पंडार के समीप पहुंची तो पास लेते वक्त दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिस कारण बस में सवार 10 यात्रियों सहित कुछ कॉलेज छात्र घायल हुए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया
है।
जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।