मुख्य समाचार

मनाली से केलंग, काजा से किन्नौर राष्टीय राजमार्ग यातायात के लिए बहाल – राहुल कुमार, उपायुक्त

मनाली से केलंग, काजा से किन्नौर राष्टीय राजमार्ग यातायात के लिए बहाल – राहुल कुमार, उपायुक्त
  • मनाली से केलंग, काजा से किन्नौर राष्टीय राजमार्ग यातायात के लिए बहाल – राहुल कुमार, उपायुक्त

 

  • केलांग-उदयपुर-तांदी सड़क फोर वाई फोर के लिए बहाल –

 

  • आमजन व पर्यटकों को फोर वाई फोर या चेन लगे वाहनों के इस्तेमाल की दी सलाह-

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

जिला लाहुल स्पीति में हुई बर्फबारी से बागवानों व किसानों के लिए राहत लेकर आई है, बर्फबारी से  पेयजल योजनाओं के लिए भी अच्छी है यह बात उपायुक्त राहुल कुमार ने गत दिवस जिला में हुए हिमपात के बाद आज सड़क, बिजली, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि बर्फबारी से बंद हुए मनाली से केलंग सड़क को बीआरओ की मदद से छोटे वाहनों के यातायात के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने पर्यटकों व आमजनता से आग्रह किया है कि बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिस्लन की संभावना बनी रहती है इसलिए दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन धीरे चलाए तथा फोर वाई फोर वाहनों के प्रयोग को प्राथमिकता दें या वाहनों में चेन लगाकर ही यात्रा करें तथा रात के समय वाहन ना चलांए क्योंकि ब्लैक आई जमने के कारण रात को बाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो जाता है। उन्होंने बताया कि काजा को किन्नौर से जोडने बाला सड़क मार्ग भी आवाजाही के लिए बहाल है। केलंग से उदयपुर-तिंदी तक सड़क केवल फोर वाई फोर वाहनों के लिए खुला है।

उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि अगर वह मनाली से लाहुल के लिए आ रहे हैं तो सुबह 8 बजे तक अटल टनल पार कर लें और लाहुल से मनाली जा रहें हैं तो दोपहर दो बजे से पहले प्रस्थान कर लें। उन्होंने पर्यटकों से कहा है कि अगर वापसी के लिए लेट हो गए हैं तो आसपास किसी होटल या होमस्टे में रूकने को प्राथमिकता दें और दूसरे दिन वापसी करें। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जाम लगने कि स्थिति में घबराएं नहीं और यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बताया कि अटल टनल, कोकसर व सिस्सु में यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, पर्यटक किसी भी मदद के लिए पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में लोक निमार्ण विभाग द्वारा घाटी में सम्पर्क मार्गो को खोलने का कार्य लगातार जारी है। बेहद सर्द मौसम होने के बावजूद पूरे जिला में बिजली विभाग द्वारा बिजली सुचारू रूप से बहाल कर दी है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा भारी बर्फबारी के बावजूद पेयजल योजनाओं के माध्यम से आमजन मानस के लिए पेयजल की  आपूर्ती को भी सुनिश्चित कर दिया है।

उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि गर्माहट के लिए इलैक्ट्रिक हीटर व गैस हीटर व तंदूर का प्रयोग सर्तकता से करें और सुरक्षा का ध्यान रखें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि प्रतिदिन जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए परामर्श का पालन  करें और किसी भी प्रकार की सहायता कि लिए जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण से सम्पर्क करें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *