-
मनाली के विधायक को फोन पर आई मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, पतलीकूहल थाना में मामला दर्ज
कुल्लू, खबर आई
इस बार फिर से स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के फोन पर एक अनजान रिकॉर्ड की गई फोन कॉल आई। इस फोन कॉल में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को ही मुख्यमंत्री को 15 अगस्त पर जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया। रिकॉर्ड की गई फोन कॉल में कहा गया कि हिमाचल को भी अलगाववादी संगठन (खालिस्तान) का हिस्सा बनाया जाए। इस तरह की फोन कॉल आने के बाद विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पतलीकूहल थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, इस संबंध में कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा ग्राउंड में 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने से रोकने के लिए अलगाववादी संगठन ने धमकी दी। अलगाववादी संगठन के प्रमुख गुरपवंत सिंह पन्नू की तरफ से लोगों के मोबाइल पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी इस तरह की धमकी भरी कॉल आई हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यह अलगाववादी संगठन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी इस तरह की धमकियां दे चुका है। उसके बाद कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को भी अब उसी तरह की धमकियां दी जा रही हैं। जबकि गगरेट के विधायक राकेश कालिया को मुख्यमंत्री सुक्खू की हत्या और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी भरी फोन कॉल आई। जानकारी के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस के नाम से यह धमकी भरा फोन किया गया है। इस तरह की धमकियां आने के बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं।