-
मनाली – लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) साऊथ पोर्टल के पास अभी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है –
लाहुल स्पीति, खबर आई
पिछले कल हुई बर्फवारी के कारण मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) साऊथ पोर्टल के पास अभी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। बहाली का कार्य प्रक्रियाधीन है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। पांगी किल्लाड़ राज्यमार्ग (SH-26) नार्थ पोर्टल से काढू नाला स्थानीय वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष: 9459461355, कंट्रोल रूम: 8988092298