-
मनाली व पतलीकूहल पुलिस ने चिट्टे के साथ कुल्लू के युवक और युवती को किया गिरफ्तार
मनाली, खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की मनाली व पतलीकूहल पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में एक युवती व एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए मनाली के डीएसप शर्मा ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने मनाली में तिब्बतियन स्कूल के पीछे रांगड़ी सरकाघाट जिला मंडी के व्यक्ति के मकान में किराएदार के रूप में रह रही महिला के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बताया कि पुलिस को सूचना मिली वह महिला चिट्टा बेचने का काम करती है। जिस पर पुलिस ने छापेमारी करके महिला को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी महिला की पहचान 28 वर्षीय अमनदीप पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर बड़ोह तहसील व जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
वहीं, दूसरे मामले में पतलीकूहल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दौरान पुराना पुल डोभी के पास शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली तो उससे 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी युवक की पहचान 29 वर्षीय विशांत पुत्र शान्ति स्वरूप निवासी गांव कमारड़ा डाकघर शिरढ़ तहसील व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।