-
बंजार पुलिस के हत्थे चढ़ा साढ़े 5 किलो चरस के साथ घलियाड़ का व्यक्ति –
कुल्लू, खबर आई बंजार
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत जिला की बंजार पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बंजार थाने की पुलिस टीम ने बीती रात बठाहड़ रोड पर टीला पुल के पास नाका लगाया हुआ था। देर रात लगभग 12:15 बजे एक व्यक्ति पुलिस टीम को पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली। तो उससे 5 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान 65 वर्षीय नुप राम पुत्र खिमेराम गांव घलियाड़ टेचा डाकघर मशियार बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।