शिमला (खबर आई संवाद सूत्र)
रामपुर के जंगल में मिला नर कंकाल,मृत व्यक्ति कई दिनों से था लापता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति सेरी पुल के पास जंगल में मवेशियों के लिए चारा लाने गया था तो उसने देखा कि एक ऑटो रिक्शा सड़क से नीचे लुढ़का पड़ा है, जिसका नंबर HP50-0659 है। कुछ ही दूरी पर एक मानव कंकाल भी पड़ा है।
चारा लेने गए व्यक्ति ने मामले की सूचना उसने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद यूसुफ पुत्र गालम कादर निवासी कुट्टू नाला वीपीओ नोगली तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया मृतक 20 अक्टूबर 2022 को ऑटो रिक्शा लेकर कहीं चला गया था। मामले की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चन्द्र शेखर कायथ ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज आगामी करवाई शुरू कर दी गई है।