मुख्य समाचार

उचित मूल्य की दुकानों में मक्की का आटा 50 रूपये प्रति कि०ग्रा० की दर से उपलब्ध करवाया किया जा रहा है – अरविन्द शर्मा

उचित मूल्य की दुकानों में मक्की का आटा 50 रूपये प्रति कि०ग्रा० की दर से उपलब्ध करवाया किया जा रहा है – अरविन्द शर्मा
  • उचित मूल्य की दुकानों में मक्की का आटा 50 रूपये प्रति कि०ग्रा० की दर से उपलब्ध करवाया किया जा रहा है – अरविन्द शर्मा

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कुल्लू अरविन्द शर्मा ने बताया कि सरकार व विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाई गई मक्की की पिसाई करवाकर आटा प्रदेश भर में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को 50 रूपये प्रति कि०ग्रा० की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया की जिला कुल्लू में भी माह जनवरी, 2025 में 62 किंवटल मक्की का आटा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में 7 गोदामों से जिला की 455 उचित मूल्य की दुकानों को वितरित किया गया। उपभोक्ताओं में प्राकृतिक खेती से उगाई गई मक्की के आटे के प्रति रुझान व मांग को देखते हुए मण्डी जिला से मक्की के आटे को मँगवाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रबन्धक, हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम मण्डी द्वारा फरवरी माह की पहली तारीख तक जिला कुल्लू के निगम के गोदामों में 60 किंवटल मक्की का आटा कुल्लू भिजवाने हेतु आशवस्त किया है, ताकि जिला कुल्लू की उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मक्की के आटे की मांग व खपत की पूर्ति की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि यदि और अधिक मांग हुई तो किसी अन्य जिला व स्थान से मक्की के आटे की आपूर्ति जिला के राशन डिपो में करवाई जाएगी।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts