-
खेल प्रतियोगिता की मुख्य थीम नशा मुक्त रहे भारत – डॉ लाल सिंह, उपनिदेशक
कुल्लू, खबर आई
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग व युवक मंडलपनगां के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च विद्यालय बड़ाग्रां विहाल में एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बड़ाग्रां उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रेम लाल रहे।
खेल प्रतियोगिता की मुख्य थीम नशा मुक्त भारत रहा। प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों को स्वीप की टीम द्वारा आने वाले लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी कविता ठाकुर रही।
खेल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम बड़ाग्रां और उपविजेता पनगां रही साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों को नक़द ईनाम से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में एस आई राजेश ने नशा मुक्त भारत थीम के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए व युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया
।