आध्यात्मिक गुरू लला मेमें जी की पुण्यतिथि में बर्फ़ानी बाबा जी को मुख्यतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया जायेगा – मंगल मनेपा

आध्यात्मिक गुरू लला मेमें जी की पुण्यतिथि में बर्फ़ानी बाबा जी को मुख्यतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया जायेगा – मंगल मनेपा
  • आध्यात्मिक गुरू लला मेमें जी की पुण्यतिथि में बर्फ़ानी बाबा जी को मुख्यतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया जायेगा – मंगल मनेपा

  • महान इतिहासकार श्री छेरिंग दोरजे जी, हीरो ऑफ़ कंचनजंगा कर्नल प्रेम चंद जी व श्री छेरिंग अंगरूप मनेपा जी जिन्होंने अपने प्राण खोये उन्हें समारोह में विशेष पूजा व श्रद्धॉंजलि अर्पित की जायेगी

कुल्लू ,खबर आई

कल कुल्लू ज़िला के बदाह गोम्पा में लला मेमे फ़ाउंडेशन की एक आवश्यक बैठक बुलाई गयी जिसमे यह निर्णय लिया गया कि कोविड काल के बाद एक बार से लाहुल के आध्यात्मिक गुरू लला मेमें जी की पुण्यतिथि मनायेंगे। जिसमें हर साल की भाँति सैंकड़ों लोग भाग लेंगे।
इस बैठक में देश विदेश में विख्यात बर्फ़ानी बाबा जी को मुख्यतिथि के तौर पर निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया।साथ ही परम्पराओं का निर्वहन करते हुए एक बौद्ध धर्म गुरू को भी इस समारोह में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया जायेगा। पंद्रह फ़रवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रातः काल में अमृतवाणी का कार्यक्रम रहेगा, तत्पश्चात हवन का कार्यक्रम रहेगा।

लला मेमे फाउंडेशन के पदाधिकारी

 

बौद्ध रीति अनुसार लामागणों द्वारा मोहलम रखा जायेगा। उस के पश्चात् दिन भर भजन – कीर्तन का कार्यक्रम रहेंगे। प्रसाद लंगर की व्यवस्था सदैव की भाँति घुडदौड़ के महिला व युवा मण्डल करेंगे। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया की पूर्व की भाँति इस वर्ष भी 13 फ़रवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर के कॉर्डिनेटर प्रेम लाल ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आई टी बी पी,लाहुल स्पिति छात्र संघ ,सभी कॉलेज के छात्र छात्राओं, सभी आई टी आई छात्र छात्राओं, हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग व कुल्लू व समस्त नौजवान युवक व युवतियों से इस रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए अपील की जायेगी।

इस बैठक यह भी निर्णय लिया गया कि लला मेमें फ़ाउंडेशन से जुड़े हुए समाज में विख्यात तीन व्यक्तियों महान इतिहासकार श्री छेरिंग दोरजे जी, हीरो ऑफ़ कंचनजंगा कर्नल प्रेम चंद जी व घुड़दौड़ निवासी श्री छेरिंग अंगरूप मनेपा जी जिन्होंने अपने प्राण खोये उन्हें समारोह में विशेष पूजा व श्रद्धॉंजलि अर्पित की जायेगी।इस अवसर पर वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया जायेगा। समीक्षा बैठक एक फरवरी को रखी गयी है। इस अवसर पर सोनम राम, शेर सिंह मनेपा, निर्मल चंद, रामनाथ, नील चंद टेलांगबा, डॉ चंद्रमोहन पर्शीरा, डॉ देव राज, डोला राम, प्रेम बूटी, शकुन्तला शकुन कमला देवी, छिमेद अंगमों, राज सिंघानिया, बीजू, प्रेमलाल शामिल रहे।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts