-
मंगलवार को कोटरोपी में होगा कुश्ती का महादंगल –
ललित ठाकुर खबर आई पधर
उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत उरला के कोटरोपी में मंगलवार को कुश्ती का महादंगल का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वही महिला मंडल कोटरोपी भी सफाई व्यवस्था को लेकर डट गया है।
महिला मंडल कोटरोपी की महिलाओं ने मेला मैदान में सफाई व्यबस्था को चकाचक कर दिया है। वही महिला मंडल की सदस्यों ने मेले के दौरान नशा बेचने और न करने की सलाह दी है।
महिला मंडल की प्रधान पुष्पा देवी ने बताया कि अगर ऐसा करता हुआ कोई व्यक्ति पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के उपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
वही मेला कमेटी ने भी इस पर सख्त निर्णय लेने की बात कही है। आपको बता दें कि उपमंडल पधर की कुश्ती में कोटरोपी कई कुश्ती सबसे बड़ी होती है।
पंचायत प्रधान उरला ममता देवी ने बताया कि आयोजनकर्ताओं द्वारा मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। मेले के दौरान किसी भी प्रकार का नशे का कारोबार नही होने दिया जायेगा ऐसा करने पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जायगी।